Infinix Note 40 Series:पिछले कुछ सालों में Infinix ने हर सेगमेंट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें हर स्मार्टफोन ने टेक जगत में खूब लोकप्रियता हासिल की है। Infinix ने कुछ महीने पहले लॉन्च हुए Note 30 सीरीज स्मार्टफोन से भी काफी लोकप्रियता हासिल की है, और अब कंपनी Infinix Note 40 Series लॉन्च करने जा रही है, जिसमें कंपनी के दो फोन लॉन्च होंगे, जो Infinix Note 40 और Infinix Note 40 Pro होंगे।।
My Smart Price की एक रिपोर्ट के मुताबिक Infinix Note 40 Series के दो स्मार्टफोन Infinix Note 40 और Note 40 Pro Google Play कंसोल पर सामने आए हैं, जिसमे इन फोन को X6853 और X6850 मॉडल नंबर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है, जिसका विवरण हमने नीचे साझा किया है।
Table of Contents
Infinix Note 40 Series स्पेसिफिकेशन
लिस्टिंग के अनुसार, फोन 2.2GHz पर क्लॉक स्पीड वाले MediaTek Helio G99 द्वारा संचालित होगा। साथ ही फोन में 8GB रैम और आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14-आधारित XOS 14 OS भी होगा। इस फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2436(फुल एचडी+) के साथ 480 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी वाला पंच होल डिस्प्ले मिलने वाला है।
फोन को एफसीसी सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया गया, जिससे पता चलता है कि फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा Infinix Note 40 Series के दोनों ही स्मार्टफोन में 45W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Infinix Note 40 Series Specification in table
प्रोसेसर: | मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर |
रॅम: | 8 GB RAM |
कॅमेरा: | ट्रिपल कैमरा सेटअप |
चार्जिंग: | 45W वायर्ड चार्जिंग |
सॉफ्टवेअर: | एंड्रॉयड 14 |
कब होगा लॉन्च क्या होगी प्राइज
Infinix Note 40 Series के फोन के अभी तक ऑफिशियल डेट सामने नहीं आई है, और फोन की कीमत भी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत नोट 30 सीरीज के स्मार्टफोन से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
इसे भी पढ़े:
Moto G24 Power – मोटो ला रहा है बजट में 6000 एमएएच बैटरी वाला फोन, जाने कब होगा लॉन्च
One plus 11 क्या सेक्सेसर One plus 12 कमाल के स्पेसिफिकेशन के साथ हुआ लॉन्च
Hi, I am Shardul Pawar, I am a versatile content creator specializing in Blogging, Website Design and Automobiles, Mobiles reviews. Which provides information on Automobile Launch, Offers and Mobile Launch, Offers topics. Seeing the technological progress and innovation happening around the world with my own eyes is my hobby and I am here to share it with you.