OPPO F25 Pro 5G launch date and price: दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च के करीब है यह फोन, जानिए कब होगा लॉन्च?

OPPO F25 Pro 5G launch date and price: OPPO India भारत में अपना आगामी फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम OPPO F25 Pro 5G होगा और कंपनी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक साइट पर लाइव कर दिया है जिससे इस फोन के स्पेसिफिकेशन और OPPO F25 Pro 5G launch date and price का पता चल गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

OPPO F25 Pro 5G launch date and price

कंपनी की आधिकारिक साइट पर लाइव पेज के मुताबिक, फोन 29 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा साथ ही कंपनी ने F25 Pro 5G की कीमत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है, लेकिन स्पेक्स पर नजर डालें तो फोन का बेस मॉडल 22,999 रुपये से शुरू होगा और टॉप मॉडल की कीमत 24,999 रुपये होगी।

OPPO F25 Pro 5G launch date and price
OPPO F25 Pro 5G launch date and price

अगर यह फोन इस कीमत पर लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला पहले से मौजूद IQOO Z7 Pro 5G, vivo Y200 5G और OnePlus Nord CE 3 5G से होगा। फोन की कीमत की घोषणा ब्रांड द्वारा लॉन्च के दिन की जाएगी।

OPPO F25 Pro 5G Specification

ओप्पो F25 प्रो 5G फोन के स्पेसिफिकेशन लाइव पेज से सामने आए और कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गए। जिसमें लाइव पेज से पता चलता है कि ओप्पो F25 प्रो 5जी में 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED पैनल स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा साथ ही फोन को चार्ज करने के लिये 67W सुपरवूक्टम फ्लैश चार्ज का सपोर्ट और पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP65 का सर्टिफिकेशन मिलने वाला है। इसके अलावा पेज से यह भी साफ है कि इस डिवाइस में फ्रंट और बैक पर सेगमेंट फर्स्ट 4K अल्ट्रा-क्लियर वीडियो फीचर होगा।

OPPO F25 Pro 5G launch date and price 2
OPPO F25 Pro 5G launch date and price

साथ ही लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.6GHz मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा और फोन के बेस वेरिएंट में 8GB रैम और टॉप वेरिएंट में 12GB रैम होगी और फोन वर्चुअल रैम तकनीक को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कैमरे में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का ऑम्निविजन OV64B प्राइमरी + 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड + 2 मेगापिक्सल का ऑम्निविजन OV02B10 मैक्रो सेंसर होगा और 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेल्फी सेंसर हो सकता है। और यह फोन भी अन्य फोन की तरह 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आएगा है।

यह भी पढ़े: Samsung Galaxy F54 5G Offer: धमाकेदार ऑफर के साथ अब है खरीदारी का सही समय

Upcoming Vivo V30 Pro का कैमरा हुआ लीक, जानें कितने मेगापिक्सल का होगा कैमरा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top