POCO X6 पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ और क्लासिक डिज़ाइन के साथ

POCO X6: हाल ही में पोको ने अपनी X सीरीज लॉन्च की है, जिसमें उसने दो फोन POCO X6 और POCO X6 Pro लॉन्च किए हैं. हालांकि, हमने एक अन्य आर्टिकल में X सीरीज के प्रो मॉडल POCO X6 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी है आज इस आर्टिकल में हम POCO X6 के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में चर्चा करने वाले है।

हालाँकि POCO X6 का कैमरा डिस्प्ले और डिज़ाइन POCO X6 Pro के समान है, लेकिन बाकी स्पेसिफिकेशन अलग हैं, उन स्पेसिफिकेशन का विवरण नीचे साझा किया गया है।

POCO X6 specifications

डिज़ाइन एंड डिस्प्ले: फोन में मार्बल फिनिश वाला प्लास्टिक बैक है, जो शाइनी और ग्लॉसी है और दिखने में ग्लास जेसा दिखता है

फोन के सीरीज में नवीनतम फ्लैगशिप AMOLED डिस्प्ले है, जो की 6.67″ इंच 1.5k 120Hz AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 1800nits ब्राइटनेस है और डिस्प्ले 12 बिट के साथ डॉल्बी विजन और HDR10 को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है।

प्रोसेसर एंड स्टोरेज: फोन में ऑक्टा-कोर पावरफुल स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 एडवांस्ड 4nm प्रोसेसर है, जिसका अंतुतु स्कोर 6 लाख से ज्यादा आता है साथ ही फोन 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरज वेरियंट में अत है, जिसमे (LPDDR4Xरेम) टाइप और (UFS2.2) दी गई है।

कैमरा: POCO X6 सेगमेंट का बेस्ट कैमरा फोन है, जिसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप अत है जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP(f/1.79)OIS + 8MP(f/2.2) अल्ट्रा वाइड सेंसर + 2MP(f/2.4) माइक्रो सेंसर है, प्राइमरी सेंसर से आप 4k 30FPS शूट कर सकते हो और फोन 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है, जिससे 1080P 60FPS कर सकते हो

सॉफ़्टवेयर एंड सेंसर: फोन हाइपर OS के लिए रेडी है पर फोन में आउट ऑफ़ द बॉक्स MIUI 14 मिलाता जो एंड्राइड 13 पर आधारित है, फोन में हाइपर OS का अपडेट जल्द मिलाने वाला है, इसके अलावा फोन में 3 साल के मेजर अपडेट और 4 साल के सेकुरिटी अपडेट मिलने वाले है।

सेंसर की बात करे तो फोन में इन डिस्प्ले सेंसर के साथ प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास,आईआर ब्लास्टर,जाइरोस्कोप, एम्बिएंट सेंसर मिलते है।

POCO X6

इसे पढ़ें: oppo reno 11 pro 

POCO X6 Specifications in Table

डिस्प्ले:6.67″ इंच 1.5k AMOLED डिस्प्ले + 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800nits पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 एडवांस्ड (4nm) प्रोसेसर
वेरिंट्स 8GB RAM+256GB ROM, 12GB RAM+256GB ROM अँड 12GB RAM+512GB ROM  (LPDDR4Xरैम टाइप) (UFS2.2स्टोरेज टाइप )
बेक कॅमेरा:64MP(OIS) प्राइमरी सेंसर + 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल +2MP मैक्रो सेंसर 
फ्रंट कॅमेरा:16MP सेल्फी सेंसर
बॅटरी:67W चार्जिंग सपोर्ट,  5000mAh बैटरी
सॉफ्टवेअरMYUX UI, एंड्रॉयड 14
कनेक्टिविटी 14 5G बैंड, ब्लूटूथ 5.4, वाईफ़ाई 6, डुअल 4G VoLTE, 3.5mmहेडफोन जॅक, IR ब्लास्टरNFC  
सेंसरसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर , फेस अनलॉक अँड प्रोक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास,आईआर ब्लास्टर,जाइरोस्कोप, एम्बिएंट सेंसर

POCO X6 Price in India

POCO X6 यह फोन 3 वेरियंट में आता है जिसका बेस वेरियंट यानि 8GB RAM+256GB ROM, की कीमत 19,999 और 12GB RAM+256GB ROM और 12GB RAM+512GB ROM की कीमत 23,999 और 24,999 होने वाली है, वहीं इस फोन पर 2000 रुपये का अलग से आईसीआईसीआई बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 19999 रुपये और दुसरे वेरिएंट की कीमत 21,999 और 22,999 रुपये हो जाएगी।

Leave a Comment