Realme 12 Pro 5G: Redmi Note 13 Pro को टक्कर देने आया है रियलमी का दमदार स्पेक्स वाला Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro 5G: Realme ने भारतीय बाजार में अपनी नबंर सीरीज के नए फोन लॉन्च कर दिए हैं। जिसमें कंपनी ने Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च किया है। जिसमे से आज हम Realme 12 Pro 5G के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Realme 12 Pro 5G रियलमी का एक मिड बजट रेंज फोन वाला है, जो दमदार स्पेक्स और तगड़े कैमरे के साथ आता है, तो आइए विस्तार से जानते हैं Realme 12 Pro के फीचर्स और कीमत के बारे में…

Realme 12 Pro 5G

Realme 12 Pro 5G Specification

डिजाइन: फोन के बैक पैनल का डिजाइन शानदार है, पीछे की तरफ बड़ा कैमरा मॉड्यूल और बीच में एक स्ट्रिप है। साथ ही यह फोन सबमरीन ब्लू और नेविगेटर बेज जैसे दो रंगों में आता है।

डिस्प्ले: Realme 12 Pro में 6.7 इंच 2412*1080 रेजोल्यूशन FHD + 120Hz कर्व्ड विजन डिस्प्ले है जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो: 93% और सुरक्षा के लिए 0.55 मिमी डबल-रीइन्फोर्स्ड ग्लास के साथ आता है, और इसमे 1.07 बिलियन कलर्स दिए गए हैं।

प्रोसेसर: Realme 12 Pro एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन® 6 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो एक 4nm प्रोसेसर है, साथ ही फोन में 8GB RAM+128GB/256 GB ROM दिया गया है, और डिवाइस में 8GB डायनामिक रैम सपोर्ट भी मिलता है।

कैमरा: कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में 50MP Sony IMX 882 प्राइमरी सेंसर + 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस + 32 MP Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरा सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। रियर कैमरे से 4K/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट और फ्रंट में 1080P/30fps वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट इस डिवाइस में मिलता है।

बैटरी: फोन 5000mAh (टाइप) की बड़ी बैटरी के साथ आता है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 67W चार्जिंग एडाप्टर मिलता है।

सॉफ़्टवेयर: फोन में एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 है।

कनेक्टिविटी अँड सेंसर: इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिये मल्टीपल 5जी बैंड, वाईफाई 6 ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है, इसके साथ ही डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप आदि सेंसर हैं।

Realme 12 Pro 5G Specification in Table

डिस्प्ले:6.7″ इंच FHD + 120Hz कर्व्ड विजन डिस्प्ले 
प्रोसेसर:स्नैपड्रैगन® 6 जेन 1 प्रोसेसर
स्टोरेज:8GB RAM+128GB/256 GB ROM
कॅमेरा:50MP प्राइमरी सेंसर+ 8MP अल्ट्रा वाइड+ 2mp(f/2.4) माइक्रो +32 MP टेलीफोटो सेंसर
सेल्फी कॅमेरा:16MP सेल्फी सेंसर
बॅटरी:5000 एमएएच बैटरी
चार्जिंग: 67W चार्जिंग
सॉफ्टवेअरएंड्रॉइड 14, Realme UI 5.0

Realme 12 Pro 5G Price

Realme 12 Pro 5G दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 8GB RAM + 128GB बेस वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। साथ ही ऑफर की बात करें तो कंपनी आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट दे रही है। फोन की सेल 6 फरवरी से realme.com, कंपनी और रियलमी स्टोर्स पर शुरू होगी।

इसे भी पढ़े:

Redmi note 13 series – रेडमी नोट 13 सीरीज स्मार्टफोन 200MP कैमरा और 120w चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में हुए लॉन्च

50MP कैमरा वाला Infinix Smart 8 Pro केवल 9 हजार रुपए में हुवा लॉन्च

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top