Samsung Galaxy A35 5G लीक हुए रेंडर जल्द ही होगा लॉन्च

Samsung Galaxy A35 5G: सैमसंग अपने गैलेक्सी A सिरीस में Samsung Galaxy A35 5G को जल्द ही लॉन्च करने की तेयारी कर रहा है, 91मोबाइल्स के अनुसार गैलेक्सी A35 के रेंडर हाल ही में ऑनलाइन लीक हुए थे और फोन को गीकबेंच पर भी देखा गया था। इसके आलावा फोन को यूएस एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह फोन Galaxy A34 की जगह लेगा जो पिछले साल मार्च में भारत में लॉन्च हुआ था।

लीक हुए रेंडर के मुताबिक, Samsung Galaxy A35 5G का डिजाइन Galaxy S23 FE जैसा ही होगा। लीक हुए रेंडर्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A35 5G में ट्रिपल रियर कैमरे होंगे। फोन का स्क्रीन साइज भी 6.6 इंच बताया जा रहा है और यह फोन व्हाइट कलर वेरिएंट के साथ और भी वेरिएंट आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy A35 5G की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन में ऑक्टा-कोर Exynos1380 चिपसेट होगा। वहीं, फोन 6 जीबी रैम और एंड्रॉइड 14 के साथ वन यूआई कस्टम स्किन के साथ आएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 5जी कनेक्टिविटी, एनएफसी और एक एसडी कार्ड स्लॉट, 25W फास्ट चार्जर मिलेगा।

Samsung Galaxy A35 5G specifications in detail

91मोबाइल्स के अनुसार 6.6″ इंच 399 पीपीआई, सुपर AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ फोन में परफॉर्मेंस के लिए फोन में ऑक्टा कोर (2.4 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) सैमसंग Exynos1380 चिपसेट भी मिलेगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमे 48 MP प्राइमरी + 8 MP + 5 MP और 16 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, वही फोन में 5000mah बैटरी के साथ 25w चार्जर आउट ऑफ द मिलने वाला है।

Samsung Galaxy A35 5G

Samsung Galaxy A35 5G specifications in Table

डिस्प्ले:6.6″ इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले  
प्रोसेसर Exynos1380 प्रोसेसर
वेरिंट्स4 GB/6 GB/8 GB RAM + 128 GB/ 256GB ROM
बेक कॅमेरा:48 MP प्राइमरी + 8 MP + 5 MP
फ्रंट कॅमेरा:16 MP सेल्फी सेंसर
बॅटरी:25W चार्जिंग सपोर्ट,  5000mAh बैटरी
सॉफ्टवेअरएंड्रॉयड 14

Samsung Galaxy A35 5G Launch date and price

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy A35 5G फोन की संभावित लॉन्च डेट 11-अप्रैल-2024 होगी।वहीं, कीमत की बात करें तो फोन के बेस वेरिएंट यानी 6 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत करीब 28,999 रुपये होने वाली है होने वाली है।

इसे भी पढ़े: Vivo G2: 8GB रैम और Origin Os के साथ वीवो का सस्‍ता स्‍मार्टफोन लॉन्‍च जानिए स्पेसिफिकेशन और best phone under 30000 – 30000 के अंदर टॉप ब्रांड के सबसे बेस्ट फोन्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top