One plus 11 क्या सेक्सेसर One plus 12 कमाल के स्पेसिफिकेशन के साथ हुआ लॉन्च

One plus 12: हाल ही में चीनी कंपनी ने अपने 12 सीरीज के दो स्मार्टफोन यानी One plus 12 और One plus 12R भारत में लॉन्च किए हैं, वेसे हम One plus 12R के की जानकारी दुसरे पोस्ट में करने वाले हैं आज हम बात करेंगे वन प्लस 12 की जो इस सीरीज का टॉप मॉडल है

टेक जगत के नुसार One plus 12 को One plus 11 का सक्स्सेसर माना जा रहा है, One plus 12 कुछ नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं, साथ में जाने फोन की कीमत और फोन की कुछ खास बातें

One plus 12

One plus 12 Specification

डिज़ाइन: फोन में मेटल फ्रेम के साथ फोन ग्लास बेक के साथ आता है साथ ही बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन आता है, और फोन ग्रीन एंड ब्लैक यह दो कलर ऑप्शन में आता है।

One plus 12 डिस्प्ले: ब्राईट और अधिक जीवंत दृश्यों के लिए उन्नत LTPO के साथ बिल्कुल नए, रिकॉर्ड तोड़ने वाले 2K 120 Hz ProXDR डिस्प्ले मिलता है, जो डिटेल में बताये तो 6.82″इंच 120 हर्ट्ज डिस्प्ले है, और डिस्प्ले में 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ का सपोर्ट मिलता है। साथ ही डिस्प्ले सुरक्षा के लिए फोन गोरिला ग्लास विक्ट्स सपोर्ट के साथ आता है।

प्रोसेसर एंड स्टोरेज: गेमिंग के लिए फोन में स्नॅपड्रॅगन 8GEN3 (6nmm) प्रोसेसर मिलाता है जिसका अंतुतु स्कोर 2.1M के ऊपर आता है साथ ही फोन में RAM: 12GB/16GB LPDDR5X RAM एंड 256GB/512GB UFS 4.0 Storage दिया गया है।

कैमरा: फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है जिसमे 50MP (सोनी LTE 808) प्राइमरी सेंसर + 48MP अल्ट्रा वाइड सेंसर + 64MP 3X पेरिस्कोप सेंसर दिया है, और फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर मिलाता है, विडियो शूट की बात करे तो प्राइमरी कैमरा से आप 8K 24FPS पर और फ्रंट से 4K 30FPS पर विडियो शूट कर सकते हो

बैटरी एंड चार्जिंग: फोन में 5400 mah बैटरी आती और फोन 100W चार्जिंग के साथ 50W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

सॉफ्टवेयर: One plus 12 क्लीन ऑक्सीजन OS के साथ आता है जो की एंड्राइड 14 पर काम करता है, साथ फोन में 4 साल के मेजर अपडेट और 5 साल के सेकुरिटी अपडेट मिलने वाले है।

कनेक्टिविटी एंड सेंसर: कनेक्टिविटी के लिए फोन में मल्टिपल 5g बैंड, ब्लूटूथ 5.4, वाई फाई 5, NFC, ड्यूल 4g वोल्टी, 4×4 MIMO, का सपोर्ट मिलाता है, इसके आलावा फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर एक्सीलरोमीटर, जायरोस्कोप, फ्लिक-डिटेक्ट सेन्सर, इन्फ्रारेड सेन्सर, प्रॉक्सिमिटी सेन्सर, सेन्सर कोर, 13-चॅनेल Accu-स्पेक्ट्रम लाइट-कलर आयडेंटिफायर, एम-सेन्सर इलेक्ट्रॉनिक कंपास, एम्बिएंट लाइट सेंसर जेइसे सेसर मिलते है।

One plus 12 img2

One plus 12 Price

फोन के बेस वेरिएट यानी 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹64,999 है। वही दुसरे वेरिएट यानी 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹69,999 (सभी टैक्स सहित) है। इसके साथ फोन पर अलग-अलग प्रकार के छुट लगाकर फोन की कीमत और भी कम हो सकती है।

One plus 12 की कुछ खास बाते

इस फोन में सभी फीचर्स टॉप लेवल है तभी इस फोन की खास बातो में फोन का डिस्प्ले आता है जो की इस सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है, साथ ही फोन की बैटरी भी इस फोन में सबसे खास बात है, और जो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इस फोन का केमेरा है।

क्या क्या मिलाता है बॉक्स में

इस फोन के बॉक्स में One plus 12 मॉडल, 100W सुपरवूक पावर एडाप्टर, टाइप-ए से सी केबल, सिम ट्रे इजेक्टर, वनप्लस आरसीसी कार्ड और फोन की सुरक्षा के लिए प्रोटेक्टिव केस मिलती है

रीड This: Samsung Galaxy A35 5G लीक हुए रेंडर जल्द ही होगा लॉन्च

POCO X6 पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ और क्लासिक डिज़ाइन के साथ

oppo reno 11 pro फ्रंट और बैक में सोनी के सेंसर और यूनिक लुक्स के साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top