Vivo G2:  8GB रैम और Origin Os के साथ वीवो का सस्‍ता स्‍मार्टफोन लॉन्‍च जानिए स्पेसिफिकेशन

Vivo G2: हाल ही में चीनी ब्रांड Vivo ने अपने होम मार्केट में Vivo G2 लॉन्च किया है, इस फोन को Vivo ने बजट कैटेगरी में लॉन्च किया है, और इसमें बजट के हिसाब से स्पेसिफिकेशन हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यह फोन भारत में कब आएगा, आपको इस फोन का इंतजार करना चाहिए या नहीं, साथ ही फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी देंगे।

Vivo G2 Specification

Vivo G2 Display: विवो जी 2 में 6.56″ इंच 90 हर्ट्ज आईपीएस एलसीडी एचडी+ डिस्प्ले है जो 840 निट्स ब्राइटनेस और 269 पीपीआई रेश्यो के साथ आता है

प्रोसेसर एंड स्टोरेज: वीवो जी2 में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है, जो की एक 7nm प्रोसेसर है, साथ ही स्टोरेज की बात करें तो फोन करें LPDDR4X रेम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज टाइप के साथ 4 जीबी/6 जीबी/8 जीबी रेम और 128GB/256GB वेरियंट में आता है।

केमेरा: फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आता है जिसमे 13MP प्राइमरी सेंसर है और फ्रंट में 5MP सेल्फी सेंसर दिया है। फोन के बेक कैमरा से 1080P 30FPS पर विडिओ शूट कर सकते हो

बैटरी: फोन में 5000 mAh बैटरी मिलती है और साथ में टाइप c पोर्ट के साथ 15W चार्जर बॉक्स में मिलाता है।

कनेक्टिविटी एंड सेसर: फोन में 4G, वाईफ़ाई5, ब्लूटूथ5.1, 3.5mm हेडफोन जैक, मोनो स्पीकर्स कनेक्टिविटी विकल्प मिलते है, साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर जायरोस्कोप, कंपास, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते है।

Specifications in Table

डिस्प्ले:6.56″ इंच 90 हर्ट्ज Ips lcd डिस्प्ले   840nits पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर
वेरिंट्स4 GB/6 GB/8 GB RAM + 128 GB/ 256GB ROM
बेक कॅमेरा:13MP प्राइमरी सेंसर
फ्रंट कॅमेरा:5MP सेल्फी सेंसर
बॅटरी:15W चार्जिंग सपोर्ट,  5000mAh बैटरी
सॉफ्टवेअरOrigin OS 3, एंड्रॉयड 13
कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5.1 , वाईफ़ाई 5 , डुअल 4G VoLTE, 3.5mmहेडफोन जॅक 
Vivo G2

Vivo G2 की कुछ खास बाते

वीवो जी2 की खास बात यह है कि यह फोन ओरिजिन ओएस 3 पर आता है, बाकि सब स्पेसिफिकेशन साधारण से ही है।

Vivo G2 Price

Vivo G2 के चीन में 3 वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसमे बेस वेरिएंट यानी 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) है। फोन के सरे वेरिएंट यानी 6GB+128GB और 8GB+128GB की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) और CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) है।

Vivo G2 का इंतजार करे या ना करे

इस फोन में ऐसा कुछ खास स्पेसिफिकेशन नहीं है, इस वक्त इंडिया में इस बजट में बहुत सारे अच्छे ऑप्शन मार्केट में उपलब्ध है, यह फोन जब इंडिया में आयेगा तो चाइनीज मॉडल से अपग्रेड हो कर इंडिया में आयेगा तो देखते है फोन इंडिया में कबतक आता है, पर इस वक्त आप इस फोन का इंतजार नहीं करे फोन इतना कुछ खास होने वाला नहीं है।

इसे भी पढ़े: HONOR X9b 5800mAh बैटरी और 108MP कैमरा के साथ जल्द हो रहा है इंडिया में लॉन्च और POCO X6 पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ और क्लासिक डिज़ाइन के साथ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top